MP TOP 5 Breaking News
1. विदेश से लौटेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भोपाल में होगा भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दोपहर 2:45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 3:15 बजे रीवा रवाना होंगे, जहाँ स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वे शाम 7:10 बजे भोपाल पहुंचेंगे। स्टेट हैंगर पर 7:15 बजे भाजपा कार्यकर्ता व सामाजिक संगठन उनका स्वागत करेंगे। शाम 7:45 बजे प्रेस कांफ्रेंस और रात 8:30 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।
2. सार्वजनिक राशन प्रणाली में बड़ा बदलाव, MP सरकार ने गेहूं की मात्रा बढ़ाने की सिफारिश की
PDS प्रणाली में धांधली रोकने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाने की मांग की है। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कर उपार्जन, मजदूरी, डेटा अपलोडिंग, और सहकारी संस्थाओं के अनुदान समेत 1500 करोड़ के भुगतान की मांग रखी। केंद्रीय मंत्री ने सभी मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।
3. मांडू में कांग्रेस विधायकों का शक्ति प्रदर्शन, दो दिन का प्रशिक्षण शिविर शुरू
आज से मांडू में कांग्रेस के सभी विधायक दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। 10 सत्रों में संगठन, रणनीति और नीति पर चर्चा होगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वर्चुअली संबोधित करेंगे, जबकि कमलनाथ, अजय माकन और विवेक तंखा जैसे वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन देंगे। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
4. भोपाल के 30 इलाकों में बिजली कटौती, मेंटेनेंस के चलते 2 से 6 घंटे सप्लाई बाधित
राजधानी भोपाल के कई इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी। मेंटेनेंस के चलते MLA क्वार्टर, टीटी नगर, इंद्र विहार, आम्र विहार, डीके टावर, सुभाष नगर, और सर्वधर्म सहित 30 से अधिक क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली कंपनी ने लोगों से सहयोग की अपील की है।
5. भोपाल स्कूल में गिरा प्लास्टर, कांग्रेस का सरकार पर तीखा हमला
भोपाल के बरखेड़ा पठानी इलाके में एक स्कूल की छत से प्लास्टर गिरने से एक छात्रा घायल हो गई। इस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सोशल मीडिया पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि “PM श्री” स्कूलों के नाम बदलने से नहीं, व्यवस्था बदलने से शिक्षा सुधरेगी। भाजपा सरकार केवल प्रचार में व्यस्त है और बच्चों की जान खतरे में डाल रही है। घटना ने स्कूलों की जर्जर हालत को उजागर कर दिया है।