सागर | MP Sagar News : सागर जिले में सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेलिंग के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। आरोपी ने युवतियों की तस्वीरों को अश्लील तरीके से एडिट कर इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर बदनाम करने की धमकी दी। बदले में आरोपी ने मोटी रकम की मांग की। पीड़ित युवतियों ने कैंट थाना और मोतीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इन मामलों से एक बार फिर यह साफ हो गया है कि साइबर क्राइम में सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग का सबसे आसान जरिया बनता जा रहा है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि दोनों मामलों में एक ही गिरोह का हाथ है या अलग-अलग आरोपी हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।
Popular Categories