MP NEWS :भोपाल: राजधानी भोपाल में झगड़े के दौरान एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया था…ये वारदात आरोपी ने 27 जून को कई थी और दो दिन बाद इसका खुलासा हुआ था…पुलिस ने किराए के मकान से सड़ी-गली लाश बरामद की थी….उसी दिन पुलिस ने आरोपी सचिन राजपूत को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था….आरोपी सचिन राजपूत ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने कई खुलासे किए…आरोपी सचिन राजपूत ने बताया कई पहले ई-रिक्शा शोरूम का मालिक था और मृतिका रितिका सेन शो रूम में रिसेप्शनिस्ट थी…
MP NEWS :दोनों कई नजदीकिया इसी दौरान बड़ी और वह एक दूसरे से प्रेम करने लगे. …लेकिन वर्ष 2023 में ई रिक्शा कारोबार में ज़ब घाटा होने लगा तो उसने शोरूम को बंद कर दिया… आरोपी खुद प्राइवेट नौकरी करने लगा इसके बाद भी वह रितिका के साथ ही लिव इन में रह रहा था….मृतिका ने भी भानपुर में एक कृषि उपकरण की शॉप में सेल्स मैनेजर कई नौकरी ज्वाइन कर ली…आरोपी सचिन के मुताबिक रितिक की अपने बॉस से नजदीकिया ज्यादा बढ़ने लगी…इसको लेकर कई बार समझाया लेकिन वह रितिका समझने को तैयार नहीं हुई….
MP NEWS :इसी बात को लेकर विवाद होने लगा…27 जून को भी इसी बात को लेकर हम दोनों के बीच में हाथापाई हुई और गुस्से में रितिका का गला दबा दिया… बेहोश समझकर छोड़कर चला गया आकर ज़ब देखा तो मौत हो गई थी…इधर स्टेशन बजरिया थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि…आरोपी सचिन का उसकी पत्नी से घरेलु हिंसा विवाद चल रहा है…और तलाक को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है…साल 2018 से पत्नि सचिन को छोड़कर मायके में रह रही है…. आरोपी सचिन साढ़े 3 साल से रितिका के आरोपी लीव इन में रह रहा था।