MP NEWS :पन्ना : पन्ना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित एक हाई-टेक साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर लोगों को मानसिक रूप से डरा-धमकाकर मोटी रकम की ठगी करता था। इस नेटवर्क से जुड़े दो आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है।
MP NEWS :मामले की शिकायत अंशु शर्मा नामक फरियादी ने की थी, जिनसे डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरोह से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी थाईलैंड और कम्बोडिया में बैठे लोगों से टेलीग्राम ऐप के माध्यम से संपर्क में थे, जो भारत में प्रतिबंधित सिम बॉक्स तकनीक के जरिए साइबर ठगी को अंजाम देते थे।
MP NEWS :गिरफ्तार आरोपी ऋषिकेश हसूरकर और सुरेश गुड़ीमनी ने बताया कि विदेशी ‘बॉस’ के निर्देश पर वे भारत में सिम बॉक्स लगाकर वॉयस कॉल को लोकल कॉल में कन्वर्ट करते थे। इसके ज़रिए भोले-भाले लोगों को डराकर डिजिटल गिरफ्तारी का झांसा देकर पैसे ऐंठते थे।
MP NEWS :पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों के पास से करीब 27 लाख 10 हजार रुपये मूल्य की सामग्री बरामद की है। इसमें 12 सिम बॉक्स डिवाइस, 1700 से अधिक एक्टिवेटेड एयरटेल सिम कार्ड, 19 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 4 राउटर, नकदी, थाईलैंड और कम्बोडिया की करेंसी, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज शामिल हैं।
MP NEWS :इस कार्रवाई में पन्ना पुलिस के साथ I4C, DOT, राज्य साइबर सेल और विभिन्न तकनीकी एजेंसियों का सहयोग लिया गया। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस. थोटा ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।पुलिस के अनुसार मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है। विवेचना जारी है।
MP NEWS :गिरफ्तार आरोपी
1. ऋषिकेश उर्फ ऋषभ हसूरकर (27 वर्ष), जिला कोल्हापुर, महाराष्ट्र
2. सुरेश गुड़ीमनी (31 वर्ष), जिला बेलगांव, कर्नाटक