Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

MP CRIME : सरेराह युवक पर जानलेवा हमला, अड़ीबाजी से तंग युवक पर तलवार-छुरी से वार, आरोपी ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

MP CRIME : भोपाल : राजधानी भोपाल के गैमन इंडिया मॉल के पास मंगलवार-बुधवार रात के बीच एक मैकेनिक पर बदमाशों ने सरेराह जानलेवा हमला कर दिया…हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन बदमाश कार से पहुंचे और युवक पर छुरी-तलवार से ताबड़तोड़ वार किए…हमले के पीछे वजह अड़ीबाजी की रकम न देना बताया जा रहा है… हालांकि पुलिस इसे पार्किंग विवाद बता रही है….घायल अमन को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है…डॉक्टरों के मुताबिक उसके दाहिने हाथ की तीन उंगलियों में गहरे कट हैं…

MP CRIME : कंधे और जांघ में भी गंभीर चोटें आई हैं…पीड़ित के भाई फैजान के अनुसार इलाके के बदमाश नरेंद्र रायकवार और नीलेश रजक बीते कई महीनों से अमन पर अड़ीबाजी कर रहे थे… धमकी दी जाती थी- “हर महीने तय रकम दो, वरना दुकान बंद करवा देंगे।” अमन टीटी नगर क्षेत्र में मैकेनिक की दुकान चलाता है…डर के चलते उसने कई बार पैसों की मांग पूरी भी की, लेकिन जब लगातार परेशान किया गया…तो उसने तीन महीने पहले थाने में शिकायती आवेदन दिया था…हालांकि, पुलिस ने उस वक्त कोई एफआईआर दर्ज नहीं की…

MP CRIME : वारदात मंगलवार देर रात 2:30 बजे की है…अमन मॉल के पास चाय की दुकान पर बैठा था, तभी आरोपी नरेंद्र, नीलेश और उनके 3-4 साथी इनोवा कार में पहुंचे…सभी के पास धारदार हथियार थे…उन्होंने बिना कुछ कहे हमला कर दिया.. अमन के चीखने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे…हमले के कुछ देर बाद आरोपी नरेंद्र रायकवार ने अमन की हालत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया और कैप्शन में लिखा “और करो उलझन”…पुलिस ने बताया कि अमन की शिकायत पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है…आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories