Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Mock drill in Bhopal: डीबी मॉल, न्यू मार्केट और नूतन कॉलेज में रिहर्सल

Mock drill in Bhopal: भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर और केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल की गई। डीबी मॉल में आग बुझाने और घायलों को बाहर निकालने की रिहर्सल हुई, जबकि न्यू मार्केट में हमले के दौरान बचाव का अभ्यास किया गया। नूतन कॉलेज में बनाए गए अस्थायी अस्पताल में घायलों का इलाज किया गया, जहां एक मरीज को गंभीर हालत में रेड ज़ोन में शिफ्ट किया गया।

रिहर्सल में 110 स्वास्थ्यकर्मी और 10 एंबुलेंस लगाई गईं। कुछ चूकों के बावजूद टीम ने तुरंत सुधार कर लिया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा के मुताबिक, इस अभ्यास का उद्देश्य नागरिकों को जागरूक करना और बचाव टीमों के बीच समन्वय बढ़ाना था। शाम 7.30 बजे शहर में ब्लैकआउट की भी योजना है। भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में भी मॉक ड्रिल की गई।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories