धार | धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के बाकानेर के समीप ग्राम अजंदा के आईपीएल सट्टा किंग धर्मेंद्र जाधव के ठिकाने पर धार जिले की बाकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से लाखों रुपए का आईपीएल सट्टे का लेखा-जोखा और उपकरण जप्त किए हैं
इस कार्यवाही में पुलिस ने एक आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार किया है कार्रवाई के दौरान पुलिस को सट्टे के ठिकाने पर पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ी क्यों कि जहां पर सट्टा संचालित किया जा रहा था वह अंधेरे सुनसान खेतों के बीच में बना मकान की छत था
अपने खुफिया सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा हैं कि सट्टा किंग धर्मेंद्र जाधव कई वर्षों से सट्टे का कारोबार कर रहा था और ये क्षेत्र का बड़ा सट्टा किंग के रूप में मशहूर हैं। कार्रवाई की जानकारी देते हुए
मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि यह सट्टा संचालन धर्मेंद्र जाधव के द्वारा संचालित किया जा रहा था जो कि फिलहाल फरार है इस कार्रवाई में धर्मेंद्र जाधव सहित चार अन्य आरोपियों की तलाश फिलहाल पुलिस को है।
वही आईपीएस अनु बेनीवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्रवाई में आगे और भी कई बड़े खुलासे होंगे सट्टा किंग धर्मेंद्र जाधव के द्वारा मनावर क्षेत्र में लंबे समय से आईपीएल सट्टे का संचालन किया जा रहा था इस कार्रवाई से सट्टा संचालकों की कमर टूट चुकी है