Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

शोपियां-कुलगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, आतंकी ठिकाने IED से उड़ाए

जम्मू-कश्मीर | जम्मू-कश्मीर के शोपियां और कुलगाम जिलों में सुरक्षाबलों ने आतंकी हमले के बाद बड़ा एक्शन लिया है। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उन घरों को IED से उड़ा दिया गया, जिन्हें आतंकी ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। ये घर स्थानीय लोगों के थे, जो आतंकियों को पनाह दे रहे थे।

सुरक्षा एजेंसियों ने पहले इन ठिकानों की पहचान की, फिर इलाके को खाली करवाकर नियमानुसार विस्फोटक लगाकर उन्हें ध्वस्त किया गया। इस ऑपरेशन के जरिए सुरक्षा बलों ने साफ संदेश दिया है कि अब आतंकियों के मददगार भी कार्रवाई से नहीं बच पाएंगे।

इस पूरे ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसी कार्रवाइयाँ और तेज़ की जाएंगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Ujjain Mahakal Temple : महाकाल का दिव्य श्रृंगार और आरती….

उज्जैन, मध्य प्रदेश: Ujjain Mahakal Temple : धर्मनगरी उज्जैन...

Related Articles

Popular Categories