उज्जैन, 22 जुलाई 2025 : Mahakal Bhasma Aarti : धार्मिक नगरी उज्जैन में आज सुबह भगवान महाकालेश्वर के दर्शन और आरतियों का क्रम जारी रहा. ब्रह्म मुहूर्त में भस्म आरती के बाद, आज सुबह भगवान महाकाल का दिव्य और मनमोहक शृंगार किया गया, जिसने भक्तों का मन मोह लिया.
Mahakal Bhasma Aarti : सुबह दद्योदक आरती में भगवान को दही और जल से स्नान कराकर विभिन्न प्रकार के पुष्पों, वस्त्रों और आभूषणों से सजाया गया. आज मंगलवार होने के कारण भगवान महाकाल का विशेष पुष्प शृंगार भी किया गया, जिसमें उन्हें रंग-बिरंगे फूलों से अलंकृत किया गया. उनके मस्तक पर चंदन का तिलक और नेत्रों को सुंदर रूप दिया गया, जिससे उनकी छवि और भी आकर्षक लग रही थी. मंदिर परिसर में उपस्थित भक्तों ने भगवान के इस अनुपम रूप के दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस किया.
पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच आरती संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. आरती के बाद भगवान को भोग अर्पित किया गया. महाकाल मंदिर में प्रतिदिन सुबह होने वाली ये आरतियां भक्तों को अपनी ओर खींचती हैं, और आज का शृंगार भक्तों के लिए विशेष अनुभव रहा.