उज्जैन। Mahakal Bhasma Aarti : आज 27 जून 2025, शुक्रवार की सुबह उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव की भस्म आरती के अद्वितीय और दिव्य दर्शन हुए। अलसुबह ब्रह्म मुहूर्त में जब शिवलिंग पर भस्म अर्पित की गई, तब संपूर्ण वातावरण “हर-हर महादेव” और शंख-घंटियों की गूंज से भक्तिमय हो गया।
Mahakal Bhasma Aarti :सैकड़ों श्रद्धालु भोर से ही मंदिर में दर्शन के लिए जुटे थे। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पर भस्म चढ़ाने की परंपरा को देखने देशभर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे थे। आरती के उपरांत भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें चंदन, फूलों की माला, रुद्राक्ष और सफेद वस्त्रों से शिवलिंग को सजाया गया।
मंदिर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं सराहनीय रहीं। दर्शन को लाइव देखने के लिए मंदिर ट्रस्ट ने आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण (LIVE Telecast) की व्यवस्था भी की थी, जिसे लाखों श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन देखा।
श्रद्धालु मानते हैं कि महाकाल की भस्म आरती और श्रृंगार के दर्शन मात्र से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और जीवन के समस्त कष्टों का नाश होता है। आज के दिन भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं ने व्रत, रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय जप भी किया।