लखनऊ। Lucknow News : रफ्तार की लापरवाही ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सरावां गांव में मंगलवार को दर्दनाक हादसे में एक युवक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई, जबकि उसकी आंखों के सामने अपने दोस्त की जान जाते देख दूसरे युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
Lucknow News : जानकारी के मुताबिक, सरावां गांव निवासी मनीष रावत और सागर गौतम साइकिल से काम पर जा रहे थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। मनीष रावत की मौके पर ही मौत हो गई। दोस्त की चीखें, खून से सनी सड़क और क्षत-विक्षत हालत देखकर सागर गौतम सदमे में आ गया।
कुछ ही देर बाद सागर रेलवे फाटक की ओर गया और ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटनास्थल पर ग्रामीणों और परिजनों की भीड़ जुट गई। दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ट्रक की तलाश जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।