जगदलपुर। Jagdalpur News : विशाखापट्टनम से आए एक परिवार की पिकनिक उस समय मातम में बदल गई, जब उनका 17 वर्षीय बेटा तीरथगढ़ जलप्रपात में सेल्फी लेने के दौरान असंतुलित होकर झरने में गिर गया। यह दर्दनाक हादसा रविवार सुबह दरभा थाना क्षेत्र स्थित कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के भीतर हुआ।
Jagdalpur News : बताया गया कि साईं पवन सात्विक नामक किशोर अपने परिवार के 20-25 सदस्यों के साथ बस्तर और दंतेवाड़ा घूमने आया था। सुबह 8 बजे के आसपास वे तीरथगढ़ जलप्रपात पहुंचे थे। प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे इस स्थल पर सेल्फी लेने के दौरान किशोर का पैर फिसला और वह जलप्रपात के गहरे भंवरकुंड में जा गिरा।
परिजन उसे बचाने के लिए पानी में कूदे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। हादसे की खबर मिलते ही दरभा पुलिस मौके पर पहुंची और एसपी शलभ सिन्हा के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद किशोर का शव बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान साईं पवन सात्विक (17 वर्ष) के रूप में हुई है। परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।