Jabalpur News : जबलपुर : जबलपुर के सिहोरा स्थित सिविल अस्पताल से एक विवादित मामला सामने आया है। अस्पताल परिसर में गंदगी का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना तीन युवकों को भारी पड़ गया।
Jabalpur News : बताया जा रहा है कि युवकों ने अस्पताल की बदहाल सफाई व्यवस्था को उजागर करने के लिए वीडियो बनाया था। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी और युवकों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
Jabalpur News : विवाद इतना बढ़ गया कि अस्पताल में हंगामे जैसी स्थिति बन गई। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें विवाद स्पष्ट नजर आ रहा है। फिलहाल मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मामला चर्चा में बना हुआ है।