Jabalpur Accident :जबलपुर : जबलपुर से बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है। जिले के गौर पुलिस चौकी क्षेत्र में पीली बिल्डिंग के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Jabalpur Accident :जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन तिलवारा से बरेला की ओर जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों लोग बुरी तरह फंस गए।
Jabalpur Accident : घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालने के लिए गैस कटर की मदद ली गई। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस मार्ग पर ट्रकों की रफ्तार पर नियंत्रण लगाया जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।