ITR Update NEWS : नई दिल्ली। टैक्सपेयर्स के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर अब 15 सितंबर 2025 कर दिया गया है। पहले यह समय-सीमा 31 जुलाई 2025 तक निर्धारित थी।
ITR Update NEWS : CBDT (सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस) ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि आईटीआर फॉर्म, सिस्टम डेवलपमेंट और TDS क्रेडिट रिफ्लेक्शन में जरूरी बदलावों के चलते यह कदम उठाया गया है।
ITR Update NEWS : तारीख बढ़ाने के पीछे क्या है वजह?
ITR Update NEWS : आईटी विभाग ने स्पष्ट किया कि यह फैसला टैक्स अनुपालन को सरल और सुगम बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। इनकम टैक्स प्रणाली में किए गए तकनीकी सुधारों और सिस्टम अपग्रेडेशन को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता पड़ी। सिस्टम की टेस्टिंग और कार्यान्वयन के लिए अतिरिक्त समय देते हुए सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि करदाताओं को भरपूर समय मिल सके और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यह फैसला टैक्सपेयर्स को सहूलियत देने और डिजिटल कर प्रणाली को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।