Israel Defense Forces : गाजा/यरुशलम: इजरायली सेना (IDF) ने मध्य गाजा के घनी आबादी वाले इलाके दीर-अल-बलाह के लिए नया निकासी आदेश जारी किया है, जिससे हजारों फिलिस्तीनियों में भारी दहशत फैल गई है। यह ऐसा क्षेत्र है जहां इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ पिछले 21 महीने की जंग में अब तक कोई बड़ा जमीनी हमला नहीं किया था।
इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने रविवार (20 जुलाई, 2025) को एक बयान में दीर-अल-बलाह शहर में शरण लिए हुए निवासियों और विस्थापित फिलिस्तीनियों को तत्काल वहां से निकलकर अल-मवासी क्षेत्र की ओर जाने का निर्देश दिया है। इस आदेश के बाद पहले से ही युद्ध से जूझ रहे गाजा के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है।
बंधकों के परिवारों में डर का माहौल
निकासी के इस आदेश ने इजरायली बंधकों के परिवारों की चिंता को भी बढ़ा दिया है। उन्हें डर है कि उनके रिश्तेदार, जिन्हें हमास ने बंधक बना रखा है, इसी शहर में कहीं छिपे हो सकते हैं। माना जा रहा है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए शेष 50 बंधकों में से कम से कम 20 अभी भी जीवित हैं। ऐसे में, इस क्षेत्र में किसी भी बड़े सैन्य अभियान से बंधकों के जीवन को खतरा हो सकता है।
हालांकि इजरायली सेना ने इस इलाके में हवाई हमले किए हैं, लेकिन उसने अभी तक जमीन पर अपने सैनिकों को तैनात नहीं किया था। विशेषज्ञों का मानना है कि यह नया निकासी आदेश दीर-अल-बलाह में एक बड़े जमीनी अभियान की तैयारी का संकेत हो सकता है, जिससे मानवीय संकट और गहराने की आशंका है।