Indore News :इंदौर: इंदौर में एक कपड़ा व्यापारी ने कर्ज के दबाव में आकर ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान महेंद्र जाधव के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले व्यापारी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें उसने अपने ऊपर बढ़ते कर्ज और कर्जदाताओं की मानसिक प्रताड़ना का ज़िक्र किया।
Indore News :घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, महेंद्र जाधव को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Indore News :फिलहाल चंदन नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वायरल वीडियो के आधार पर कर्ज देने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मृतक किन परिस्थितियों से गुजर रहा था और किन लोगों ने उस पर दबाव बनाया।