Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

Indore News : डॉ. ज़ैदी के घर चोरी की वारदात, लाखों के आभूषण ले उड़े चोर…..

इंदौर : Indore News : गुलजार कॉलोनी स्थित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरिफ ज़ैदी के आवास में देर रात चोरी की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज में दिख रहा है कि दो नकाबपोश अपराधी घर के मुख्य गेट के पास खड़े होकर कुछ देर दृष्टि गोपनीयता की उम्मीद में इंतजार करते हैं। जैसे ही घर में कोई हलचल नहीं होती, वे शीशे का शाख्त तोड़कर अंदर प्रवेश करते हैं और अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी व कीमती घड़ियाँ उठा ले जाते हैं।

 Indore News : पुलिस ने रविवार तड़के सुबह घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत जूनी इंदौर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र यादव के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच को बुलाया। प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने पहले दिन में घर का राउंड लगाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था।

थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर संदिग्धों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। आरोपियों के वाहन के आने-जाने के रूट के साथ ही कॉलोनी में लगे दूसरे कैमरों की भी जांच की जा रही है। साथ ही आसपास के दुकानदारों और राहगीरों से पूछताछ कर मास्टर माइंड तक पहुंचने की कवायद जारी है।

WhatsApp Image 2025 06 24 at 11.13.23

पुलिस ने इलाके में बढ़ी चोरियों के मद्देनज़र सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं और नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधि देखें तो तुरंत 100 या नजदीकी थाना पर सूचना दें। चोरी की इस वारदात में लगभग 15–20 लाख रुपये के आभूषण गायब बताए जा रहे हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Jabalpur High Court : अभिनेता सैफ अली खान को तगड़ा झटका…..

जबलपुर। Jabalpur High Court : भोपाल नवाब हमीदुल्ला खान...

बचेली: जैविक सुगंधित धान की खेती को बढ़ावा, श्री विधि से खेती का नया अभियान

बचेली: दंतेवाड़ा जिले में पारंपरिक खेती को वैज्ञानिक तकनीकों...

Related Articles

Popular Categories