Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Indore News : कुएं में तैरती मिली युवक की लाश…..

इंदौर |Indore News :  इंदौर जिले के महू क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब सिमरोल रोड ब्रिज के पास स्थित एक कुएं में युवक की लाश तैरती हुई मिली। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव को पानी में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Indore News : मौके पर पहुंची महू कोतवाली थाना पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से युवक की गतिविधियों की पड़ताल कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की उम्र लगभग 25-30 वर्ष के बीच हो सकती है। शव के शरीर पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आस-पास के थानों से लापता लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CG News : समाधान शिविर या घोटाले की स्कीम? 16 लाख की हेराफेरी पर बवाल….

मुंगेली। CG News : सुशासन तिहार और समाधान शिविर...

Related Articles

Popular Categories