Wednesday, July 23, 2025
26.3 C
Raipur

Indore News : महू आदिवासी छात्रावास में 20 बच्चे बीमार, 8 भर्ती, बच्चों ने खोले वार्डन के शराब और लापरवाही के राज, SDM ने दिए जांच के आदेश

Indore News : इंदौर : इंदौर के पास महू विधानसभा के आदिवासी जनजाति बालक छात्रावास के एक साथ बिस (20) बच्चे बीमार हो गए जिन्हे मैजिक से महू के शासकीय अस्पताल लेजाया गया जहा पर आठ (8) बच्चो को भर्ती किया गया है | अन्य बाकी बच्चो का उपचार कर वापस छात्रावास में भेजदिया गया | सभी बच्चो को बुखार , पेट दर्द सर्दी झुखाम की शिकायत बताई गई कुछ बच्चो को तो उल्टिया भी हुई जिसके बाद डॉक्टर्स द्वारा जाँच कर उपचार किया गया | छात्रावास के आठ बच्चे शासकीय अस्पताल में भर्ती किये गए है जिनका उपचार जारी है |

 

Indore News : जब इस विषय में शासकीय अस्पताल के प्रभारी एच आर वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया की आज तक़रीबन 20, बच्चे आये थे जिनमे 8 बच्चो को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है | वही दूसरी और महू एसडीएम भी छात्रावास पहुंचे और बच्चो का हाल जाना और सभी से पूछ ताछ की जिसमे पता चला की कुछ बच्चे तो पिछले तीन चार दिनों से बीमार थे जिन्हे छात्रावास में ही मैडिसिन देकर उपचार किया जा रहा था |

Indore News : गौरतलब है की इस आदिवासी जनजाति छात्रावास में आठवीं से बारवी कक्षा के बच्चे है | जो यही रेहकर अपनी पढ़ाई कर रहे है | अधिकतर बच्चे दूरदराज के जिलों से है | जैसे धार , अलीराजपुर , उज्जैन , देवास , सीहोर , बैतूल व अन्य कई जिलों के आदिवासी बच्चे इस छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे है | जब मिडिया की टीम छात्रावास पहुंची तो बच्चो ने अपनी दबी जुबान में केयर टेकर सीताराम मोरे के खिलाफ कई सारे राज खोले बच्चो ने यह भी बताया की पिछले तीन चार दिनों से सिर्फ मेडिसिन देकर ही काम चलाया जा रहा था |

 

Indore News : केयरटेकर सीताराम मोरे ने बच्चो का स्वास्थ परिक्षण तक नहीं कराया आज जब बच्चे चक्कर खाकर गिर गए तब जाकर शासकीय अस्पताल ले जाया गया | सबसे बड़ी बात यह रही की वार्डन सीताराम मोरे शराब के नशे में दिखाई दिए सूत्रों की माने तो पिछले कई वर्षो से यही वार्डन सीताराम मोरे इसी छात्रावास में जमे हुवे है | जंहा पर बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है |

 

Indore News : सरकार द्वारा आदिवासी बच्चो के लिए भेजी जा रही लाखो की राशि से अपना पेट भरा जा रहा है | ना तो बच्चो को ढंग का खाना मिल रहा है ना ही नाश्ता ऐसे में बेबस बच्चे किसे अपनी दासता सुनाये वार्डन आये दिन शाराब के नशे में धुत रेहता है | जिसकी कई बार उच्य अधिकारियों को शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन नतीजा शिफर रहा जिसका खामियाजा आज मासूम बच्चो को भुगतना पढ़ रहा है | बैरहाल महू एसडीएम ने जांच के आदेश दे दिए है | और सभी बीमार बच्चो के जांच कर सेम्पल लिए जा रहे है खाद्य विभाग की टीम भी बच्चो को दिए जा रहे भोजन की जांच करेगी अगर कही कोई कमी पाई गई तो ठोस कारवाही की जायेगी |

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories