Indian Cricket Team : लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत की चोट को लेकर उठ रहे सवालों पर शुभमन गिल ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। मीडिया से बात करते हुए गिल ने बताया कि पंत की चोट गंभीर नहीं है और वो मैनचेस्टर टेस्ट तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
Indian Cricket Team : टीम इंडिया के लिए पंत का फिट रहना बेहद अहम है, क्योंकि उन्होंने अब तक की तीन पारियों में 425 रन बनाकर अपनी मौजूदगी का दमदार असर डाला है। पहली पारी में 74 रन और लगातार आक्रामक बल्लेबाज़ी से वह सीरीज के सबसे असरदार खिलाड़ियों में से एक बने हुए हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की 22 रनों की हार के बाद अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट पर सबकी निगाहें हैं। पंत की वापसी से न सिर्फ टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि बल्लेबाज़ी क्रम में भी स्थिरता आएगी।
इस बीच, जसप्रीत बुमराह और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर भी कयास जारी हैं, लेकिन पंत की संभावित वापसी भारतीय फैंस के लिए सबसे बड़ी राहत है।