Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के दो युवकों समेत पांच की मौत

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। अमरवाड़ा के चौरई रोड स्थित चौरसिया पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल युवकों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में दो युवक एक ही परिवार से हैं, जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

मृतकों की पहचान सुखराम यादव (21) और आयुष यादव (19) निवासी अमरवाड़ा, शहजाद खान (19), विक्रम उईके (18) और अविनाश उईके (18) निवासी लिंगपानी के रूप में हुई है। हादसे के बाद घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। एएसपी आयुष गुप्ता के अनुसार, परिजनों का कहना था कि डॉक्टरों द्वारा समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण युवकों की जान नहीं बच सकी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी रविंद्र मिश्रा, तहसीलदार राजेश मरावी और टीआई राजेंद्र धुर्वे मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories