Gwalior News : ग्वालियर। पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने गुस्से में आकर ऐसा कदम उठाया कि रेलवे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई। आदित्यपुरम निवासी नितिन राठौड़ नामक युवक अपनी कार लेकर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचा और प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर कार दौड़ा दी। इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और कार को रोकते हुए युवक को हिरासत में लिया।
Gwalior News :प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका पत्नी से घरेलू विवाद हुआ था, जिसके चलते वह तनाव में आ गया और यह खतरनाक हरकत कर डाली। रेलवे पुलिस ने नितिन राठौड़ के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है कि वह प्लेटफॉर्म तक कार लेकर कैसे पहुंचा।
READ MORE : Satta App Scandal में फंसे 29 सेलिब्रिटी – राणा दग्गुबाती से लेकर विजय देवरकोंडा तक E.D. के निशाने पर