Gwalior News : ग्वालियर /भूपेन्द्र भदौरिया : ग्वालियर नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही आई सामने..जिसमें एक क्षतिग्रस्त मकान को चिन्हित नहीं करने के कारण मकान गिरा भरभरा कर गिर गया, और जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया,यह मकान बारिश के कारण भरभरा कर गिरा.. और मकान के मलवे में तीन बाइक दब गई.. जो बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त. हो गई.
Gwalior News :वही आसपास मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.. ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैंड मार्केट का मामला..है। मकान गिरने से पूरे मोहल्ले में भगदड़ मच गई. लोग अभी भी डरे हुए हैं.. मकान वर्षों से खाली पड़ा था.. यही वजह है की बारिश के कारण मकान भर भरा कर गिर गया.. गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस समय लोग वहां मौजूद नहीं थे नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता.. मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है..








