Gadarwara News :गाडरवारा /शैलेंद्र कुमार सोनी : देवेंद्र गुर्जर अपने वेयरहाउस में खरीदी केंद्र न बनने से नाखुश थे इसलिये उन्होंने WDRA लाइसेंस का हवाला देकर मूंग खरीदी को प्रभावित करने का काम किया….उन्होंने कलेक्टर को पत्र देकर अन्य गोदामों को राजनीतिक लाभ के कारण सेंटर बनना बताया गया यह निराधार है… यह बात एक प्रेस वार्ता में आयोजित में वेयरहाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र राय ने कही है। और आगे बताया कि सच तो ये है की, देवेंद्र गुर्जर द्वारा सोसाइटीयो को राजनीतिक दबाव द्वारा परेशान किया जाता है।
Gadarwara News :जिसके कारण कोई सोसाइटी उनके वेयरहाउस में खरीदी करने तैयार नहीं है ….भंडारण के बाद देवेंद्र गुर्जर द्वारा समय पर स्कंध का कीटोपचार न करना, स्कंध भुगतान करते समय गोदाम के सामने गड्डे खुदवा देना, हीला हवाली करना एवं सरकारी कार्य में अवरुद्ध पैदा करना इनका स्वाभाव बन गया है। जिस WDRA लाइसेंस का जिक्र देवेंद्र गुर्जर कर रहे है उन्होंने स्वयं लाइसेंस के नियमो का खुला उल्लंघन किया है।
Gadarwara News :इनकी गोदाम को FCI द्वारा ब्लैकलिस्ट भी किया जा चूका है | देवेंद्र गुर्जर को समय समय पर MPWLC शाखा प्रबंधक,क्षेत्रीय प्रबंधक जबलपुर, अनुविभागीय अधिकारी गाडरवारा द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने पर दण्डाकत्मक कार्यवाही हेतु पत्र मिलते रहे है एवं राइस मिलर्स, परिवहन कर्ता एवं MPWLC कर्मचारियों द्वारा भी पंचनामा बना कर शाखा में कई बार शिकायत दर्ज करवाई गयी है जिसकी प्रतिलिपि भी एसोसिएशन द्वारा सौपी गयी …एसोसिएशन द्वारा बताया गया की मूंग खरीद सेंटर WDRA | लाइसेंस की पात्रता, रिक्त क्षमता एवं एक सेंटर से दूसरे सेंटर की दूरी को ध्यान में रखते हुए नरसिंहपुर से स्वीकृत होते है जिसका समर्थन एसोसिएशन के सभी सदस्य करते है.
Gadarwara News :चूंकि गाडरवारा में केवल 6 गोदामों ही WDRA लाइसेंस प्राप्त है, एवं अन्य गोदामों के आवेदन जमा है लेकिन लाइसेंस अभी स्वीकृत नहीं हुए है, जिसके चलते अन्य रिक्त गोदामों को मूंग का सेंटर बनाया गया । श्री राय ने आगे बताया कि किसानों को परेशानी न हो उनकी मूंग की खरीदी जल्द शुरू हो इसके लिए जिला व स्थानीय प्रशासन से सभी वेयर हाउस संचालक व एसोसिएशन मुलाकात करेगा ।