Durg News: दुर्ग जिले के नंदिनी टाउनशिप से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक परिवार को जिंदा जलाने की खतरनाक साजिश रच डाली। बदमाशों ने देर रात घर के बाहर से ताला लगाकर आग लगा दी, लेकिन पड़ोसियों की सूझबूझ और समय रहते की गई मदद से बड़ा हादसा टल गया।
Durg News: नंदिनी टाउनशिप निवासी रामेश्वर कुमार विश्वकर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि घटना रात के समय की है, जब उनका परिवार घर के अंदर था। अचानक घर के कूलर से धुंआ अंदर आने लगा, जिससे उन्हें आग का आभास हुआ। रामेश्वर ने जैसे ही दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो देखा कि बाहर से ताला जड़ा हुआ था। उन्होंने तुरंत पड़ोसियों को फोन पर सूचना दी। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की और घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस आगजनी में घर के अंदर खड़ी स्विफ्ट कार और एक स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गईं। हालांकि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए, लेकिन घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मोहल्ले के लोग पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने धारा 326 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।