Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Double murder : खेत में खून की बौछार – जिसने बचाने की कोशिश की, वो भी नहीं बचा…

Double murder : मंडला, मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के मंडला जिले में गुरुवार सुबह दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सलवाह चौकी क्षेत्र के घुरघुटी गांव में खेतों में काम कर रही महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर एक शख्स ने उसकी जान ले ली। इतना ही नहीं, महिला को बचाने पहुंचे एक ग्रामीण की भी उसी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। घटना की पुष्टि करते हुए मंडला एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि आरोपी की पहचान महेश के रूप में हुई है, जो वारदात के वक्त नशे में धुत था। मृतकों की पहचान गांव की महिला हरी बाई और ग्रामीण राजकुमार के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा :
गुरुवार सुबह हरी बाई अपने खेतों में काम कर रही थी। तभी महेश नामक युवक वहां पहुंचा और बिना किसी पूर्व झगड़े के उस पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर दिए। महिला के चीखने की आवाज सुनकर राजकुमार नाम का ग्रामीण उसे बचाने दौड़ा। लेकिन हमलावर ने उसे भी नहीं छोड़ा और उसकी भी जान ले ली।

Read More : Madhya Pradesh News : साली को पाने की चाहत में बना हैवान-जीजा ने दो मासूमों की बेरहमी से की हत्या, रिश्तों को किया शर्मसार

ग्रामीणों की सूझबूझ :
वारदात के बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर महेश को पकड़ लिया। आरोपी को रस्सियों से बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर प्राथमिक पूछताछ शुरू की है।

हत्या की वजह अभी साफ नहीं :
एसपी सकलेचा ने बताया कि आरोपी घटना के वक्त पूरी तरह नशे में था। उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभी तक हत्या के पीछे कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories