मंड्या/श्रीरंगपटना। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। मैसूर से बेंगलुरु लौटते समय उनके काफिले में शामिल एस्कॉर्ट वाहन बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर गौड़ाहल्ली के पास पलट गया। हादसे में डीके शिवकुमार को कोई चोट नहीं आई, लेकिन वाहन में सवार पांच सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे की वजह वाहन का डिवाइडर से टकराना बताई गई है। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी पलटकर बगल की सड़क पर जा गिरी। घायलों में नागराजू, महेश, दिनेश, जयलिंगु और कार्तिक शामिल हैं, जिन्हें तत्काल मैसूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डीके शिवकुमार मैसूर में आयोजित साधना समावेश कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे, तभी श्रीरंगपटना तालुका के टीएम होसुर क्षेत्र में हादसा हो गया। एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया, वहीं डिप्टी सीएम ने सभी घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, एस्कॉर्ट वाहन के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था, जिससे यह दुर्घटना हुई। यह घटना सुरक्षा इंतजामों और हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों की स्थिति पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है। हालांकि राहत की बात यह रही कि उपमुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।