Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

Damoh Road Accident : तेज रफ्तार कार ने ली 3 युवकों की जान….

दमोह, मध्य प्रदेश। Damoh Road Accident :

दमोह (मध्यप्रदेश)। जिले में एक हृदयविदारक सड़क हादसे में शादी की खुशियाँ पल भर में मातम में बदल गईं। भतीजे की बारात में शामिल होकर लौट रहे तीन चाचाओं की एक सरकारी फॉर्च्यूनर वाहन से टक्कर में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तड़के सुबह करीब 5 बजे छतरपुर-टीकमगढ़-दमोह स्टेट हाईवे पर देहात थाना क्षेत्र के मारा गांव के पास हुआ।

WhatsApp Image 2025 05 29 at 16.09.38

बाइक पर सवार तीनों मृतक – सोनू अहिरवार (25), संदीप अहिरवार (24) और चंदन अहिरवार (26) – तेंदूखेड़ा तहसील के वादों पहाड़ गांव के निवासी थे। ये तीनों बुधवार को अपने भतीजे राहुल अहिरवार की बारात में जेरठ गांव गए थे। समारोह में शामिल होने के बाद आज सुबह वे बाइक (MP34 ZE 7497) से घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक की शासकीय फॉर्च्यूनर (MP03 A 8643) से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

WhatsApp Image 2025 05 29 at 16.09.39

परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, शासन से राहत पैकेज की मांग

हादसे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा करते हुए शवों का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन पीड़ित परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों की मांग है कि मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी का लिखित आश्वासन मिले, तभी वे शव ग्रहण करेंगे।

पहले तो परिजन मीडिया से सीधे बात करने को तैयार नहीं हुए, लेकिन बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता कोमल अहिरवार ने पीड़ित परिवार का पक्ष सामने रखा। उन्होंने प्रशासन से तत्काल मदद की अपील की है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

WhatsApp ला रहा है Quick Recap फीचर, जानें इसके फायदे…..

WhatsApp : अगर आप रोज़ाना WhatsApp पर ढेर सारे...

कस्टम मिलिंग घोटाला : अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा की आज फिर कोर्ट में पेशी…

रायपुर। कस्टम मिलिंग घोटाला : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग...

Related Articles

Popular Categories