CRIME NEWS :नीमच /राकेश राठौर । मनासा नगर के सदर बाजार स्थित श्री कैलाशचन्द्र सोनी उम्र 74 साल निवासी मनासा की सोने चांदी की दुकान पर एक लाल रंग की हीरो पेशन प्रो मोटरसाईकल से एक पुरुष दो महिला आए और दुकान संचालक की ज्यादा उम्र का फायदा उठाते हुए संचालक को एक नकली सोने की अंगूठी बैंच कर अन्य गहने खरीदने का लालच देकर सोने के झुमकी, पेण्डल, अंगूठी कुल वजनी 58 ग्राम से भरी एक प्लास्टिक डिब्बी छलपूर्वक धोखाधडी कर नकली अंगूठी के ऐवज में लेकर फरार हो गए थे। फरियादी कैलाशचन्द्र सोनी की रिपोर्ट पर से थाना मनासा पर अपराध कमांक 281/2025 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
CRIME NEWS :मामले की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जयसवाल के द्वारा निर्दैशन अधिकारी के मार्गदर्शन में कुल 3 टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा घटना स्थल के आस पास ऑपरेशन नीमच आई एवं जन सहयोग के लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जिससे पुलिस टीम को संदेहीयो के हुलिए के फुटेज प्राप्त हुए जिसके आधार पर पुलिस टीमों के द्वारा घटनाक्रम का तरीका वारदात के आधार पर इस प्रकार के अपराधों में लिप्त आरोपीयों की खाक खंगालना शुरू की गई।
CRIME NEWS :पुलिस टीमों के द्वारा संदेहीयों के फोटोग्राफ सीमावर्ती जिले एवं राज्यों की पुलिस एवं जनता के साथ साझा करने एवं पूर्व में लिप्त आरोपीयों के रिकार्ड के आधार पर संदेहीयों की पहचान कर घटना के 20 घण्टे के भीतर आरोपीगण 1. विनोद पिता पदम सिंह बावरी निवासी धामनिया थाना छोटीसादडी 2. श्यामा बाई पति पदम सिंह बावरी निवासी धामनिया हाल नयागांव 3. मीरा पति विनोद बावरी निवासी धामनिया को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त लाल रंग की हीरो पेशन प्रो मोटरसाईकल एवं चोरी गई सभी अंगूठी, पेण्डल, झुमकी, रामनवमी आदि कुल 22 नग वजनी 58 ग्राम कुल
कीमती 6,00,000/- रू बरामद करने में मनासा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।