Conversion Racket : बलरामपुर | उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के काले कारोबार पर योगी सरकार का तगड़ा एक्शन शुरू हो गया है। बलरामपुर के मधपुर गांव में बनी झांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन की अवैध आलीशान कोठी पर मंगलवार सुबह बुलडोजर चला दिया गया। यह कोठी सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई गई थी और इसी कोठी से झांगुर बाबा पूरे धर्मांतरण रैकेट को ऑपरेट करता था।
एसडीएम, तहसीलदार, एएसपी समेत भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई हुई। नीतू उर्फ नसरीन और उनके परिवार के नाम पर बनी इस कोठी में झांगुर की फंडिंग लगी थी।
Conversion Racket Read More : BJP Poster War : संविधान बचाओ’ सभा को बताया ढोंग, तंज कसते हुए कहा, ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं…..
क्या है पूरा मामला?
- झांगुर बाबा ने यूपी में एक धर्मांतरण गिरोह खड़ा किया था
- मुंबई से लेकर लखनऊ तक कई लोगों को फंसाकर इस्लाम कबूल करवाया
- विदेशी फंडिंग के जरिए करोड़ों रुपये झांगुर के खातों और नेटवर्क में ट्रांसफर हुए
- एटीएस ने झांगुर, नीतू, उसके पति और बेटी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया
- ईडी और राजस्व विभाग को झांगुर की संपत्तियों की जांच का आदेश
Conversion Racket Read More : New Rules On Toll Tax : न टोल का टेंशन, न जेब पर टॉर्चर – नया नियम फायदेमंद, मोदी सरकार ने घटाया टोल टैक्स, जानिए नया फॉर्मूला
क्यों ढहा दी गई कोठी?
- सरकारी जमीन (गाटा संख्या: 337/370) पर बनी थी कोठी
- नोटिस के बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटाया गया
- बेदखली आदेश जारी होने के बाद प्रशासन ने कोठी तोड़ दी