Breaking
25 Apr 2025, Fri

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रायपुर निवासी कारोबारी दिनेश मिरानिया को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री साय ने स्व. मिरानिया के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनकी अंतिम यात्रा में कंधा देकर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।

इसके साथ ही, राज्यपाल अनुसुईया उइके भी आज सुबह मिरानिया के घर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और मिरानिया की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

कारोबारी की अंतिम यात्रा में शहर में आक्रोश का माहौल था। मिरानिया के परिवार और शहरवासियों ने आतंकियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे चिपकाए और आतंकवादियों की तस्वीरें लगाईं, जिन पर लोग थूकते और गाली देते हुए गुजर रहे थे। मिरानिया की पत्नी नेहा अंतिम यात्रा से पहले बेहोश हो गईं, जिसे परिजनों ने घर के अंदर लेकर राहत दी।

मुख्यमंत्री साय का मुंबई दौरा रद्द

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 23 अप्रैल को मुंबई में आयोजित एक निवेशक बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति को प्रमोट करने के लिए अपनी यात्रा को बीच में छोड़ दिया। मिरानिया के निधन की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने अपना दो दिवसीय मुंबई दौरा रद्द कर दिया और रायपुर लौट आए। उन्होंने मिरानिया की अंत्येष्टि में शामिल होकर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

मिरानिया की अंत्येष्टि रायपुर के मारवाड़ी श्मशान घाट में की गई, जहां मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी।यह घटनाक्रम रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ में पाकिस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ गुस्से की भावना को और भी गहरा कर गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *