Chhatarpur News : प्रिंस भरभूंजा/छतरपुर। जिले की तहसील क्षेत्र के धमौरा गांव में लोकायुक्त सागर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी अनिल रसिया को ₹1000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत जमीन के सीमांकन के बदले मांगी गई थी।
Chhatarpur News :डीएसपी संजय जैन ने बताया कि शिकायतकर्ता राम प्रसाद कुशवाहा ने पटवारी द्वारा ₹3500 की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। जांच के बाद बुधवार को ट्रैप टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ ओरछा रोड थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है।