Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

CG NEWS : उड़ीसा से अवैध अंग्रेजी शराब ला रहे दो आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल समेत शराब जब्त

CG NEWS : रोशन सेन /माकड़ी : कोण्डागांव जिले के अनंतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के परिवहन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उड़ीसा से लाई जा रही 24.600 लीटर अंग्रेजी शराब और एक मोटरसाइकिल जप्त की है। जब्त शराब की कीमत करीब 13,840 रुपये आंकी गई है, जबकि मोटरसाइकिल की कीमत 25,000 रुपये बताई जा रही है।

CG NEWS : दिनांक 25 मई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा के उमरकोट से कोण्डागांव होते हुए बीजापुर की ओर एक मोटरसाइकिल से अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार (रा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी कोमल प्रसाद राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई।

CG NEWS : ग्राम बीजापुर नाका के पास संदिग्ध मोटरसाइकिल (CG-27 L-8202) को रोका गया। तलाशी के दौरान उसमें 24 केन हंटर बीयर और 67 बोतल ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब मिली, जिसका कुल परिमाण 24 लीटर 600 मि.ली. है। दोनों आरोपियों के पास शराब परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसके चलते आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल समेत शराब जब्त कर ली गई है। मामले में आगे की विवेचना जारी है।

CG NEWS : गिरफ्तार आरोपी

1. संजय मरकाम, पिता रायधर मरकाम, उम्र 27 वर्ष, जाति मुरिया, निवासी बड़ेसिलाटी पुजारीपारा, थाना अनंतपुर, जिला कोण्डागांव
2. मंगियाराम नेताम, पिता दुखुराम नेताम, उम्र 22 वर्ष, जाति मरिया, निवासी बड़ेसिलाटी पुजारीपारा, थाना अनंतपुर, जिला कोण्डागांव

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Indore News : कुएं में तैरती मिली युवक की लाश…..

इंदौर |Indore News :  इंदौर जिले के महू क्षेत्र...

High Profile Drugs Racket : हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़…..

भोपाल। High Profile Drugs Racket : राजधानी में हाई...

डीके शिवकुमार के एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर, 5 जवान घायल, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री….

मंड्या/श्रीरंगपटना। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को...

Related Articles

Popular Categories