Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

CG NEWS: डिवाइडर के पेड़-पौधे बने परेशानी का कारण, हो चुके है कई हादसे, नगरवासियों ने की कटाई-छंटाई की मांग

CG NEWS: रामकुमार भारद्वाज/कोंडागांव : कोंडागांव जिले के फरसगांव नगर पंचायत क्षेत्र में नेशनल हाईवे के डिवाइडरों पर शहर की सुंदरता और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से सुगंधित और आकर्षक पेड़-पौधों को लगाया गया था। हालांकि, लंबे समय से इनकी नियमित देखरेख और कटाई-छंटाई नहीं होने के कारण अब ये पौधे काफी बड़े हो गए हैं और कई जगहों पर डिवाइडर से निकलकर सड़क पर फैल गए हैं।

CG NEWS: इस वजह से हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ मामलों में राहगीरों को सड़कों पर फैली डालियों से चोट भी पहुंची है। इतना ही नहीं, पेड़ों की अधिक ऊंचाई और घनत्व के चलते सड़क के एक ओर से दूसरी ओर देख पाना भी मुश्किल हो गया है, जिससे दुर्घटना की संभावना लगातार बनी हुई है।

CG NEWS: स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द ही इन पौधों की उचित छंटाई नहीं की गई, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने नगर पंचायत से मांग की है कि स्थिति को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

CG NEWS: इस संबंध में नगर पंचायत के सीएमओ पवन मेरिया ने कहा कि डिवाइडर पर लगे पौधों की नियमित रूप से सिंचाई की जा रही है और बढ़े हुए पौधों की शीघ्र ही कटाई-छंटाई करवाई जाएगी, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories