CG NEWS : रायपुर। श्याम सत्संग महिला मंडल द्वारा फैशन एरा लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन 3 और 4 जुलाई को समता कॉलोनी स्थित भीमसेन भवन में प्रारंभ हुआ ,उक्त जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि प्रदर्शनी का उदघाटन प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया गया।
CG NEWS : वही अध्यक्ष संगीता सरावगी एवं सचिव राजश्री अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 28 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है जिससे संग्रहीत होने वाली धन राशि को सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में खर्च किया जाता है। समिति द्वारा अब तक कन्याओं की शादी,गरीब को मेडिकल सेवा,रक्त दान शिविर सहित प्रशिक्षण केंद्र का आयोजन निरंतर जारी है। इसके साथ ही लघु उद्योग संचालित करने वाली स्वावलंबी महिलाओं को मंच देने के उद्देश्य से यह आयोजन कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बने और सशक्त भारत का निर्माण हो सके।
CG NEWS : उदघाटन समारोह में प्रमुख रूप से बिंदिया अग्रवाल,विजिया अग्रवाल,सपना अग्रवाल, सुमन बंग,आशा अग्रवाल, खुशबू केडिया,निधि सरावगी,स्वाति सरावगी,जुशी अग्रवाल,सरिता अग्रवाल उपस्थित रहे।