Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

CG NEWS:रायपुर में BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के तीखे वार: राहुल गांधी पर तंज, नक्सलियों की चिट्ठी पर चेतावनी, ठाकरे बंधुओं को भी घेरा

CG NEWS:रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, राहुल गांधी, नक्सलवाद, बिहार चुनाव और महाराष्ट्र में चल रहे हिंदी विवाद को लेकर तीखे बयान दिए।

CG NEWS:नक्सलियों के वार्ता प्रस्ताव पर कांग्रेस को घेरा

CG NEWS:सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे गए नक्सलियों के वार्ता पत्र पर तंज कसते हुए कहा, *”इशारों से समझिए, राज को राज रहने दो।”* उन्होंने साफ कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि *हथियार नहीं छोड़ेंगे तो नक्सलियों से कोई बातचीत नहीं होगी।*

CG NEWS:बिहार चुनाव पर राहुल गांधी को घेरा

CG NEWS:बिहार चुनाव के दौरान सेनेटरी पैड बांटने के राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष करते हुए त्रिवेदी ने कहा, *”यह राहुल गांधी का अभिनव और अद्भुत प्रयोग है। वे यह तय नहीं कर पा रहे कि उन्हें करना क्या है। उनका राजनीतिक व्यवहार हमेशा व्याकुल और भ्रमित करने वाला होता है।

CG NEWS:महाराष्ट्र में हिंदी विवाद और ठाकरे बंधु

CG NEWS:महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर चल रहे विवाद पर टिप्पणी करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने ठाकरे बंधुओं को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, *”यह मुद्दा जबरदस्ती खड़ा किया गया है। ठाकरे बंधु बालासाहेब ठाकरे की परंपरा से भटक चुके हैं। उनके बयानों से पता चलता है कि वे किस मानसिकता से ग्रसित हैं। उन्हें बयान देने से पहले अपनी गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। त्रिवेदी के इन तीखे बयानों ने सियासी गलियारों में एक बार फिर गर्माहट ला दी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

High Profile Drugs Racket : हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़…..

भोपाल। High Profile Drugs Racket : राजधानी में हाई...

Related Articles

Popular Categories