CG NEWS: जगदलपुर शहर में उस समय सनसनी फैल गई, जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने एक सरपंच पति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान कमलोचन नाग के रूप में हुई है, जो कावापाल पंचायत की सरपंच के पति थे। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। घटना शनिवार सुबह की है, जब स्थानीय लोगों ने एसपी कार्यालय के पास स्थित एक चाय दुकान के समीप पेड़ से लटका शव देखा। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए महारानी अस्पताल भिजवाया।
CG NEWS: पुलिस की शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कमलोचन नाग ने यह कदम क्यों उठाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला अब सामाजिक और प्रशासनिक चर्चाओं में आ गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।