CG NEWS : अंबिकापुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मैनपाट के तिब्बती कैंप-01 में आयोजित तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में पार्टी नेताओं को कड़ी नसीहत दी। विधायक, मंत्री और सांसदों को अनुशासन, व्यवहार और पार्टी की छवि को लेकर साफ संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और मीडिया में अनर्गल टिप्पणी करने से बचें।
CG NEWS READ MORE : Rawatpura Medical College scam : रावतपुरा मेडिकल कॉलेज घोटाला, CBI को मिले बड़े सुराग, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में सभी आरोपी, पढ़िए कौन हैं आरोपी
नड्डा ने स्पष्ट किया कि जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच विनम्रता और संयम के साथ पेश आना चाहिए। उन्होंने कहा, “पार्टी की छवि हर नेता की ज़िम्मेदारी है, कोई भी बयान या व्यवहार पार्टी को नुकसान न पहुंचाए।”
बैठक में मोबाइल पर पाबंदी
बैठक की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सांसदों, विधायकों और मंत्रियों से मोबाइल फोन बाहर ही जमा करा लिए गए। बैठक के दौरान किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।
CG NEWS READ MORE : CG NEWS : ठेका, तंत्र और ठगी! भूपेश बघेल के तांत्रिक करीबी KK श्रीवास्तव अब 14 दिन की जेल में
दिल्ली रवाना होने में हुई देरी
प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा जब मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचे, तो भारी बारिश और खराब मौसम के चलते उनकी उड़ान में करीब आधे घंटे की देरी हुई। मौसम साफ होते ही वे दिल्ली रवाना हो गए। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी एयरपोर्ट पर उनके साथ मौजूद रहे।