Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

CG News : खेत में काम कर रहे लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली, दो की मौत, छह घायल

CG News : बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से दुखद खबर सामने आई है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बेलसर गांव में हुआ।

CG News : हादसे का विवरण

CG News : मिली जानकारी के मुताबिक, बेलसर गांव में कुछ ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया और आसमान से बिजली गिर गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोग मोबाइल चला रहे थे। हादसे में 18 वर्षीय मनेश्वर अगरिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हुए लोगों को तुरंत शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इलाज के दौरान एक अन्य घायल सुवेश्वर नगेशिया (उम्र लगभग 37 वर्ष) ने दम तोड़ दिया।

CG News : घायलों की सूची

1. संतोष तिग्गा, पिता – बहादुर तिग्गा, उम्र 40 वर्ष, जाति – उरांव, निवासी – बेलसर
2. सुशीला तिग्गा, पति – संतोष तिग्गा, उम्र 35 वर्ष, जाति – उरांव, निवासी – बेलसर
3. संतोष अगरिया, पिता – भोला अगरिया, उम्र 24 वर्ष, निवासी – बेलसर
4. धनेश्वर अगरिया, पिता – धरमपाल, उम्र 19 वर्ष, निवासी – बेलसर
5. मन रखनन, पिता – स्व. लूथे, उम्र 25 वर्ष, जाति – अगरिया, निवासी – बेलसर
6. लोखनाथ, पिता – बच्चूराम, उम्र 55 वर्ष, जाति – कंवर, निवासी – इंदाकोन

CG News : मृतकों की पहचान

1. मनेश्वर अगरिया, पिता – धर्मपाल, उम्र 18 वर्ष, निवासी – बेलसर
2. सुवेश्वर नगेशिया, उम्र लगभग 37 वर्ष, निवासी – भरतपुर

CG News : फिलहाल शंकरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का इलाज जारी है और प्रशासन की निगरानी में राहत कार्य चल रहा है। ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है, विशेषकर बारिश के मौसम में खेतों या खुले स्थानों पर मोबाइल इस्तेमाल न करने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

डीके शिवकुमार के एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर, 5 जवान घायल, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री….

मंड्या/श्रीरंगपटना। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को...

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा : बस की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

बलरामपुर। बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा : छत्तीसगढ़ के...

Related Articles

Popular Categories