जांजगीर-चांपा। CG News : जिले में नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री को लेकर चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की एक संयुक्त जांच में पाया गया कि जिले के जांजगीर, शिवरीनारायण और सक्ती क्षेत्रों में स्थित 14 मेडिकल दुकानों में बिना डॉक्टर की पर्ची के गंभीर नशे की दवाएं खुलेआम बेची जा रही थीं।
CG News : इन दुकानों में रिकॉर्ड में भारी लापरवाही पाई गई — स्टॉक बुक अपडेट नहीं थीं, खरीदी-बिक्री के रजिस्टर अधूरे थे और कई बार उन्हीं संदिग्ध ग्राहकों को बार-बार नशीली दवाएं दी गईं। इस पर औषधि निरीक्षकों ने सख्त रुख अपनाते हुए महेश मेडिकल, सुभाष मेडिकल, अशोक मेडिकल, नावेल्टी मनिहारी, राजू किराना, यादव जनरल, अरविंद मेडिकल, आर.के. मेडिकल, अनिल मेडिकल, कृष्णा मेडिकल, सोनकेसरिया मेडिकल, आनंद मेडिकल, श्री बालाजी मेडिकल और यश ट्रेडर्स को शो-कॉज नोटिस जारी किया है।
जांच के दौरान दुकानों में बेची जा रही कॉस्मेटिक सामग्री की गुणवत्ता को लेकर भी संदेह जताया गया। कई संदिग्ध उत्पादों के नमूने रायपुर की प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
CG News
औषधि विभाग ने नशीली दवाओं के इस अवैध कारोबार पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि किसी भी दोषी मेडिकल संचालक को बख्शा नहीं जाएगा। इस पूरे अभियान को जिले में चल रहे एक विशेष निगरानी कार्यक्रम के तहत अंजाम दिया गया है।
साथ ही, विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जांचे-परखे और वैध स्रोत से ही दवाएं लें, और यदि किसी दुकान पर संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत विभाग को सूचित करें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9340595974 भी जारी किया गया है।
यह अभियान एक चेतावनी है उन सभी मेडिकल दुकानों के लिए जो मुनाफे के लालच में लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं।