Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

CG Naxalites Surrender : एंटी नक्सल ऑपरेशन का असर, 2 इनामी समेत 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

CG Naxalites Surrender :दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के आक्रामक एंटी नक्सल अभियान का असर अब साफ नजर आने लगा है। शुक्रवार को जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली, जब 2 इनामी समेत कुल 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सलियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

CG Naxalites Surrender :इन सभी ने लोन वर्राटू योजना के तहत वरिष्ठ अधिकारियों -डिप्टी आईजी और एसपी गौरव राय -के समक्ष मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया। राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वालों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि, स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग, कृषि भूमि** समेत अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

CG Naxalites Surrender :आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली:

1. जुगलू उर्फ सुंडुम कोवासी (इनामी ₹50,000)
2. दशा उर्फ बुरकू पोड़ियाम (इनामी ₹50,000)
3. भोजा राम माड़वी
4. लखमा उर्फ सुती उर्फ लखन मरकाम**
5. रातू उर्फ ओठे कोवासी
6. सुखराम पोड़ियाम
7. पण्डरू राम पोड़ियाम

CG Naxalites Surrender :ये नक्सली बोदली, उतला, पोमरा, बेचापाल, डुंगा और पल्लेवाया आरपीसी क्षेत्रों में सक्रिय थे। नक्सली गतिविधियों के दौरान ये लोग बंद के समय **सड़कें खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर-पोस्टर लगाना और पाम्पलेट बांटना जैसे कामों में शामिल थे। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह आत्मसमर्पण क्षेत्र में शांति बहाली और नक्सल प्रभावित इलाकों में विश्वास बहाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories