रायपुर। CG Monsoon Session 2025 : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साफ कर दिया है कि सरकार पूरी तैयारी के साथ सत्र में हिस्सा लेगी। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि विपक्ष के हर हमले और सवाल का तथ्यात्मक जवाब सरकार के पास है।
CG Monsoon Session 2025 : सीएम साय ने गुरु पूर्णिमा पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि रायगढ़ उनके लिए विशेष स्थान है, क्योंकि यहीं से उन्होंने सांसद के रूप में शुरुआत की थी। इसी परंपरा के तहत वे हर वर्ष गुरु पूर्णिमा पर रायगढ़ जाते हैं। इस बार वे ‘रेडी टू ईट’ योजना के तहत अनुबंध पत्र वितरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को राजनीतिक नजरिए से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभा सत्र से पहले रायगढ़ में उनकी मौजूदगी संगठनात्मक दृष्टि से भी अहम मानी जा रही है। वहीं, विपक्ष ने भी सत्र को लेकर रणनीति तेज कर दी है और सरकारी कामकाज को लेकर सवाल खड़े करने की तैयारी में जुटा है।