भिलाई। CG Agriculture Student Suicide : शहर के सुपेला थाना क्षेत्र के साईं नगर में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 26 वर्षीय युवक इंद्रप्रीत सिंह सैनी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक एग्रीकल्चर का छात्र था और घटना के वक्त घर पर अकेला था। जैसे ही आसपास के लोगों को घटना की भनक लगी, उन्होंने तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
CG Agriculture Student Suicide : अकेलेपन में उठाया आत्मघाती कदम
जानकारी के मुताबिक, इंद्रप्रीत सिंह सैनी भिलाई में रहकर एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता जनरल सिंह सैनी जगदलपुर में PWD विभाग में SDO पद पर कार्यरत हैं, जबकि मां शासकीय स्कूल में शिक्षिका हैं। घटना के समय दोनों ही अपने कार्यस्थल पर थे और युवक घर में अकेला था। परिजनों को जब बेटे की आत्महत्या की सूचना मिली तो वे तुरंत भिलाई रवाना हुए।
न किसी से विवाद, न कोई तनाव का संकेत
परिजनों ने बताया कि इंद्रप्रीत दो भाइयों में बड़ा था और स्वभाव से बेहद शांत और मिलनसार था। उसने कभी किसी परेशानी या तनाव की बात नहीं की थी, जिससे आत्महत्या का कदम उठाने की बात परिजन भी समझ नहीं पा रहे हैं।
CG Agriculture Student Suicide
पुलिस जांच में जुटी, आत्महत्या की वजह अभी तक रहस्य
फिलहाल सुपेला थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुट गई है। पुलिस परिजन, मित्र और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है कि कहीं युवक किसी मानसिक दबाव या निजी समस्या से जूझ तो नहीं रहा था।
इलाके में शोक और सन्नाटा
इस दर्दनाक घटना के बाद साईं नगर इलाके में शोक का माहौल है। आसपास के लोग और इंद्रप्रीत के करीबी अभी भी यह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि इतना सीधा और शांत लड़का ऐसा कदम कैसे उठा सकता है।