Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Burhanpur News : पहली बारिश में ही नगर निगम के दावों की खुली पोल, कई क्षेत्रों में जलभराव

Burhanpur News : बुरहानपुर। जिले के शनवारा, सिंधीपुरा, बुधवारा, और रोशन चौक जैसे क्षेत्रों में एक बार फिर जलभराव की स्थिति देखने को मिली है। जबकि नगर निगम द्वारा लाखों रुपए खर्च कर जलभराव की समस्या से निपटने के लिए दावा किया गया था कि इस बार कहीं भी पानी जमा नहीं होगा।

Burhanpur News :लेकिन पहली ही बारिश में निगम के तमाम दावों की पोल खुल गई। जिन इलाकों में पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम की बात कही गई थी, वहीं सबसे ज्यादा जलभराव की स्थिति बनी रही।

Burhanpur News :नगर निगम ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बड़े-बड़े बजट खर्च किए थे, लेकिन जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट है। तस्वीरें साफ दिखा रही हैं कि कई मोहल्लों और सड़कों पर पानी भरा हुआ है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Burhanpur News :इस संबंध में जब निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने दावा किया था कि “कहीं भी जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी”, लेकिन वर्तमान स्थिति उनके बयान को झुठलाती नज़र आ रही है। फिलहाल शहरवासियों की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर वास्तविक स्थिति का जायजा लें और स्थायी समाधान सुनिश्चित करें।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories