Burhanpur News : बुरहानपुर : बुरहानपुर जिले के कारखेड़ा और डोई फोड़िया के बीच उस वक्त सनसनी फैल गई, जब तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में ग्राम ढाबा के तीन युवक गंभीर हादसे का शिकार हो गए।
Burhanpur News : इस भीषण टक्कर में गोलू और राजू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पप्पू और कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गए। राह चलते लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को बुरहानपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
Burhanpur News : मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी, हर तरफ चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल था। खून से सनी सड़क, टूटे हेलमेट और बिखरे कपड़े इस हादसे की भयावहता बयां कर रहे थे।
Burhanpur News : प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसा अत्यधिक स्पीड और लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Burhanpur News : “बुरहानपुर की सड़कों पर एक बार फिर मौत ने मचाया तांडव… ढाबा के तीन युवकों की जिंदगी ने ली दर्दनाक करवट… हादसे की तस्वीरें आपका दिल दहला देंगी!”