Burhanpur News : बुरहानपुर जिले में मूलभूत समस्याओं से त्रस्त जनता के आक्रोश को देखते हुए कांग्रेस ने जोरदार हल्ला बोल किया है। कांग्रेस का कहना है कि जिले की जनता स्मार्ट मीटर और गंदे पानी की दोहरी मार झेल रही है।
Burhanpur News : स्मार्ट मीटर पर जनता का विरोध
Burhanpur News : नगर के हर घर में जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, वह भी बंदूक के साये में। जनता की मंशा के खिलाफ जबरन हो रही इस कार्रवाई से लोग आक्रोशित हैं। जिन घरों में ये मीटर लग चुके हैं, वहां बिजली बिल दस से बीस गुना तक बढ़ गए हैं, जिससे लोगों की आर्थिक हालत और खराब हो गई है।
Burhanpur News : गंदे पानी से बीमारियों का खतरा
Burhanpur News : विगत एक माह से जल आवर्धन योजना के तहत वितरित किया जाने वाला पानी गंदा और बदबूदार है। कांग्रेस ने बार-बार इसकी शिकायत की, लेकिन नगर निगम ने सिर्फ दिखावे की कार्रवाई की। इस कारण डायरिया और अन्य बीमारियों की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। कांग्रेस ने चेताया है कि यदि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो जनआक्रोश और उग्र रूप ले सकता है।