Breaking News: जिले के खैरबना गांव में एक दर्दनाक और खौफनाक वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। गुरुवार शाम एक विधवा महिला मोहिनी साहू (उम्र 30 वर्ष) की उसके घर में निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे उसके दो मासूम बच्चे पूरी तरह अनाथ हो गए। उनके पिता की मौत दो साल पहले कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी थी।
Breaking News: घटना उस समय सामने आई जब बच्चे स्कूल से घर लौटे और मां द्वारा दरवाजा न खोलने पर उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया। जब पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला गया तो घर के अंदर का नजारा देखकर सभी स्तब्ध रह गए — मोहिनी की लाश खून से लथपथ अवस्था में फर्श पर पड़ी थी।
जानकारी के मुताबिक, मोहिनी हाल ही में अपने मायके पद्मावतीपुर से लौटकर खैरबना आई थी और अपने दोनों बच्चों के साथ अकेले रह रही थी। हत्या के समय वह घर में अकेली थी। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी नितेश गौतम और थाना प्रभारी अनिल शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की गर्दन और सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना गुरुवार शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। इस हत्या से गांव में गहरा आक्रोश और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों और संभावित आरोपियों की पहचान के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।