Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

बीजापुर मुठभेड़ : 1 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी….

बीजापुर।बीजापुर मुठभेड़ : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में ‘नक्सल मुक्त बस्तर’ अभियान के तहत सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज एक बार फिर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है, जबकि कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की एक टीम बीजापुर के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अचानक हमला कर दिया। जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक नक्सली मारा गया।

मुठभेड़ स्थल से खून के धब्बे और घसीटने के निशान भी मिले हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई नक्सली घायल होकर भागे हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन लगातार जारी है।

बीजापुर मुठभेड़

2026 तक ‘नक्सल मुक्त बस्तर’ का लक्ष्य

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक बस्तर को पूरी तरह से नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया है। वहीं, छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार भी इस दिशा में सक्रिय है और नक्सलियों के आत्मसमर्पण को प्रोत्साहित करने के लिए ‘नक्सल पुनर्वास नीति’ चला रही है। इस नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को आवास, रोजगार और अन्य जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं।

नक्सल मुक्त गांवों को मिलेगा 1 करोड़ का विकास पैकेज

हाल ही में बस्तर दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने ऐलान किया था कि जो गांव नक्सल मुक्त घोषित किए जाएंगे, उन्हें 1 करोड़ रुपए तक के विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी। यह घोषणा बस्तर में विकास और शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई और सरकार की पुनर्वास नीति से बस्तर में नक्सल गतिविधियों में कमी आई है, लेकिन अभी भी कुछ इलाकों में sporadic मुठभेड़ें जारी हैं। आने वाले समय में इन इलाकों में भी स्थायी शांति स्थापित करने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रयासरत हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories