भोपाल : Bhopal News : भोपाल की निशातपुरा थाना पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले आरोपी का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम जाकिर है, जो कोहफिजा इलाके का रहने वाला है। पुलिस को आरोपी के पास से 100 और 50 रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि जाकिर का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है। उस पर पूर्व में भी मामला दर्ज हो चुका है। खास बात ये है कि आरोपी अपने बाप और भाइयों के साथ मिलकर चोरी के ट्रक भी काट चुका है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नकली नोटों का नेटवर्क और कितना फैला हुआ है और जाकिर के साथ और कौन-कौन इसमें शामिल है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी जाकिर खान अभी तक 40 हजार रुपये के नकली नोट छाप कर बाजार में चला चुका है। आरोपी स्विगी में डिलेवरी बॉय का काम भी करता है। डिलेवरी के दौरान ही रात्रि में अंधेरा का फायदा उठाकर नकली नोटो को बाजार में खपा देता था।
आरोपी डिलेवरी बॉय के काम के दौरान दो दोपहिया वाहनों को थाना निशातपुरा क्षेत्र से चोरी कर वर्तमान में उपयोग भी कर रहा था, दोनो वाहनो को भी पुलिस ने जप्त किया है।अब उससे पुलिस रिमाण्ड मे लेकर गंभीरता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के पास नकली नोट छापने के उपकरण कलर प्रिंटर, ग्रीन फॉइल, स्केल, पेंसिले, शॉर्प पेपर कटर व छापे गए 13,400/- रुपये के 100 व 50 रुपये के नकली नोट जप्त किए गए हैं।